Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha और Rajya Sabha सांसदों पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, बल्ला घुमाते नज़र आए नेता

आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में लोक सभा और राज्य सभा सांसद के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच रखा गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha और Rajya Sabha सांसदों पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, बल्ला घुमाते नज़र आए नेता

नई दिल्ली: आज लोक सभा और राज्य सभा सांसद संसद में नहीं बल्कि मैदान में क्रिकेट खेलते नज़र आए। ये नज़ार दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में देखने को मिला। जहां पर लोक सभा और राज्य सभा सांसदों के बीच क्रिकेट का मुकाबला रखा गया। 

ओम बिरला भी मौजूद रहे

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस क्रिकेट मैच का सिर्फ एक ही उद्देश्य है वो है टीबी मुक्त भारत और फिट इंडिया। सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आए।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, पूरी दुनिया का यह लक्ष्य 2031 है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 2015 से अब तक देखें तो भारत में टीबी से होने वाली मौतों में 38 प्रतिशत तक की कमी आई है और नए मामलों में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

बैटिंग करते हुए अनुराग ठाकुर

विपक्षी दल के नेताओं ने भी खेला खेल

इसके अलावा AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "यह एक अच्छी पहल है। साथ ही यह मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के माध्यम से इस उद्देश्य की जागरूकता देश के हर कोने तक पहुंचेगी। 

किरेन रिजिजू भी मैदान में उतरे

सांसद रवि किशन ने दी प्रतिक्रिया

इनके अलावा भाजपा सांसद रवि किशन अपना रिएक्शन देते हुए बोले कि युवाओं को जागृत करना है, उन्हें नशे और टीबी से मुक्त करना है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना तभी पूरा कर पाएंगे जब हम अपने युवाओं और बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे।    

बता दें कि इस मौके पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। इस मैच के लिए राज्य सभा टीम के कप्तान किरेन रिजिजू और लोकसभा टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर हैं। 

Exit mobile version