गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से आज शुक्रवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
भारतीय जनता पार्टी से रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन, गठबंधन से काजल निषाद, जनवादी पार्टी से श्रवण कुमार, भारतीय सर्व धर्म पार्टी से संजय सिंह राणा, भागीदारी पार्टी से शिव शंकर प्रजापति, भारतीय जवान किस पार्टी से आनंद कुमार यादव, निर्दल नफीस अख्तर, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से सोनू राय ने नामांकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के समक्ष अपना अपना नामांकन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। चार प्रत्याशी पहले ही नामांकन कर चुके हैं। अब तक गोरखपुर लोकसभा से 12 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।