Site icon Hindi Dynamite News

यूक्रेन में बांध पर मिसाइल से हुआ हमला, बांध टूटने से बना बाढ़ का खतरा

यूक्रेन में एक बड़े जलाशय को लक्ष्य कर किये गये मिसाइल हमले में बांध के टूट जाने से उत्पन्न बाढ़ के खतरे को देखते हुए क्रिवी रिह में निवासियों को इलाका खाली करने का आग्रह किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूक्रेन में बांध पर मिसाइल से हुआ हमला, बांध टूटने से बना बाढ़ का खतरा

कीव: यूक्रेन में एक बड़े जलाशय को लक्ष्य कर किये गये मिसाइल हमले में बांध के टूट जाने से उत्पन्न बाढ़ के खतरे को देखते हुए क्रिवी रिह में निवासियों को इलाका खाली करने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बाद डेंगू का कहर, 9 लोगों की मौत

राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस को आतंकवादी देश करार देते हुए कहा कि यह हमला उसके (यूक्रेन) जवाबी हमले का प्रतिशोध के रूप में किया गया है।

उन्होंने कहा “ आप कमजोर हैं जो आम नागरिकों और नागरिक सुविधाओं को निशाना बना रहे हैं। जलाशय का कोई सैन्य मूल्य नहीं है।” उन्होंने जोर दिया कि दुशमन देश युद्ध के मैदान से भागकर कहीं दूर से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब में एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर दिया जवाब

इस बीच रूस ने कथित मिसाइल हमले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है , हालांकि रूसी सेना ने स्वीकार किया है कि पिछले सप्ताहांत में पूर्वी यूक्रेन में बिजली संयंत्रों पर हमले के कारण वहां ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हुई है।(वार्ता)

Exit mobile version