Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर में बड़ा बवाल, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और मिल प्रशासन में चले ईंट पत्थर

कुशीमगर में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर किसान और मिल प्रबंधन मंगलवार को दोपहर बाद एक बार फिर आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर में बड़ा बवाल, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और मिल प्रशासन में चले ईंट पत्थर

कुशीनगर: जनपद के हाटा तहसील के ढाढा में एथेनॉल प्लांट के जमीन अधिग्रहण मामले में किसान और मिल प्रबंधन मंगलवार को दोपहर बाद एक बार फिर आमने सामने हो गए। यहां कुछ किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले। जिसमे कुछ किसानों और मिल कर्मचारियों को चोटें भी आईं है।

अभी तक किसी किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां बिरला ग्रुप की चीनी मिल न्यू इंडिया के लिये प्रबंधन अधिग्रहित भूमि पर टीन शेड की बाउंड्री करने पर तुला हुआ है तो वहीं किसान किसी कीमत पर बाउंड्री नहीं होने देने पर उतारू हैं। इसी मामले को लेकर चीनी मिल प्रबंधन और किसानों में भिड़ंत हो गई।

घटना के बाद यहां क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर गहमा गहमी के बीच पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते एक दिसंबर को भी किसानों और मिल प्रबंधन के बीच  झड़प हुई थी। प्रकरण में बीस किसानों पर मुकदमा भी हुआ था। मामला ठंडा लग रहा था पर आज फिर घेराबंदी की कोशिश पर आक्रोश उभर पडा।

Exit mobile version