Kota : घर के बाहर युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन लोग घायल, दो गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार रात 20 वर्षीय युवक की उसके पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र और चार अन्य लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 December 2023, 9:20 PM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान के कोटा में शुक्रवार रात 20 वर्षीय युवक की उसके पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र और चार अन्य लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि घर के बाहर हुए इस हमले में मृतक की मां, भाई और एक पड़ोसी घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक का अभी भी इलाज जारी है जबकि दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शनिवार को युवक का शव परिजनों को सौंप दिया, जो एक बहुमंजिला इमारत में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था।

पुलिस सूत्रों मुताबिक, मृतक की पहचान महावीर नगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अजय वाल्मीकि के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र की पहचान उसी इलाके के पप्पू वाल्मीकि (40) और उसके बेटे विष्णु वाल्मीकि (20) के रूप में हुई जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चार अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्राधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि पुलिस ने पप्पू वाल्मीकि, विष्णु वाल्मीकि, विशाल डागोरिया, भरत, चंदू और सोनू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले दो अन्य समूहों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें अजय कथित तौर पर गवाह था, हालांकि मामले में पुलिस रिपोर्ट में उसके नाम का जिक्र कहीं नहीं है।

Published : 
  • 30 December 2023, 9:20 PM IST

Related News

No related posts found.