Site icon Hindi Dynamite News

Recipe: चाइनीज खाना पसंद है तो अब घर पर बनाएं ड्राई पनीर मंचूरियन, जानें आसान रेसिपी

चाइनीज खाना पसंद है तो अब आप अपने घर पर ड्राई पनीर मंचूरियन बनाने की आसान रेसिपी जान लीजिए। ये बनाने में बहुत ही आसान है और ये खाने में भी काफी healthy है। जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर पनीर मंचूरियन बनाने का तरीका...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Recipe: चाइनीज खाना पसंद है तो अब घर पर बनाएं ड्राई पनीर मंचूरियन, जानें आसान रेसिपी

नई दिल्लीः अगर आप या आपके बच्चे भी चाइनीज खाने का शौक रखते हैं और बाहर के खाने से परहेज करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज आपको बताने जा रहे हैं घर बैठे ही पनीर मंचूरियन बनाने की आसान रेसिपी। 

यह भी पढ़ेंः Exam Time में बच्‍चों की डाइट में जरुर शामिल करें ये रेसपी 

पनीर मंचूरियन बनाने के लिए सामग्रीः
1. 300 ग्राम पनीर
2. 2 टेबल स्पून मैदा
3. 4 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर
4. 2 मीडियम चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
5. 1 कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
6. 1 बारीक कटी हुई मध्यम साइज की प्याज
7. 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
8. 1 कप बारीक कटी हुई हरी मिर्च
9. 2 स्पून केचअप
10. 1 बड़ा स्पून सोया सॉस
11. 1 मीडियम स्पून चिली सॉस
12. एक चुटकी अजीनोमोटो
13. तेल
14. नमक स्वाद अनुसार

यह भी पढ़ें: घर पर ही बनाएं टेस्टी मालपुआ, बढ़ाएं बसंत पंचमी के त्योहार का जायका

पनीर मंचूरियन 

पनीर मंचूरियन बनाने की विधिः-

1. एक बोल में मैदा, कॉर्नफ्लोर, एक स्पून अदरक-लहसून का पेस्ट और स्वाद के अनुसार नमक डालें। इसमें पानी डालकर घोल तैयार कर लें और छोटे चौकोर पीस में कटे पनीर के टुकड़ों को इसमें डालें और मेरीनेट कर लें।

2. 20-25 मिनट बाद मेरीनेट पनीर को बारीक कटी सब्जियों के साथ मिक्स करें और छोटी-छोटी बॉल बना लें। इन्हें मैदा में डिप कर फ्राई कर लें। पीस का रंग हल्का ब्राउन हो जाना चाहिए।

3. अब एक पैन में दो टेबलस्पून तेल डालें। गरम तेल में अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। सुनहरा रंग हो जाने पर उसमें हरी मिर्च, शिमला मिर्च और प्याज डालें। इसे 4-5 मिनट पकने दें।

4. इसमें केचअप, सोया सॉस, चिली सॉस, अजीनोमोटो और नमक डालें। इसमें पनीर बॉल्स और हरी प्याज डालें। 4-5 मिनट इसे पकने दें और लीजिए मंचूरियन तैयार है।

Exit mobile version