यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा की युवा सांसद डिंपल यादव का आज 40वां जन्मदिन है। पूरे उत्तर प्रदेश ही नही देश के अलग-अलग कोनों में सपा के कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से डिंपल का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें उनके अब तक के सफर के बारे में
डिंपल यादव
1978 में पुणे में आर्मी कर्नल एससी रावत के घर जन्मीं डिम्पल की शुरुआती पढ़ाई और पालन-पोषण पुणे, भटिंडा और अंडमान-निकोबार में हुआ।
डिंपल यादव
पहली बार 2012 में निर्विरोध सांसद बनीं डिंपल डिंपल यादव उत्तर प्रदेश में सेलेब्रिटी सांसद के रूप में भी जानी जाती हैं।
डिंपल यादव
साल 2014 में वे लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गयी। इस बार उन्होंने अपने विरोधियों को भारी मतों से हराया।
अखिलेश व डिंपल यादव की शादी की तस्वीर
24 नवंबर साल 1999 को अखिलेश यादव और डिंपल यादव की शादी हुई। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है।
अखिलेश-डिंपल बच्चों के साथ
डिंपल और अखिलेश के तीन बच्चे अदिति, अर्जुन और टीना हैं। इनमें अर्जुन और टीना जुड़वा हैं।
डिंपल व अखिलेश
एक पत्नी का पूरा कर्तव्य निभाते हुए डिंपल हमेशा अखिलेश के साथ हर कदम पर खड़ी नजर आती हैं। अक्सर वे पति के साथ कार्यक्रमों में शिरकत करती हैं।
लोकसभा में पहले भाषण से खींचा सबका ध्यान
7 अगस्त 2014 को सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में महिलाओं के मुद्दे पर अपना पहला भाषण दिया था। साढ़े दस मिनट के इनके इस लंबे भाषण को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग YouTube पर देख चुके हैं। इस भाषण से देश में उनकी अलग पहचान बनी और उन्होंने अपनी तरफ सबका ध्यान खींचा।
सादगी और विनम्रता है बड़ा संस्कार
डिंपल यादव के व्यक्तित्व का एक सबसे बड़ा पहलू है.. उनकी विनम्रता और संस्कार.. जो उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिला है। वे जहां भी जाती है अपने इन संस्कारों और मिलनसार व्यक्तित्व से लोगों के बीच घुल-मिल जाती हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें