Site icon Hindi Dynamite News

Deoria: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद

यूपी के देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारा गिरफ्तार हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद

देवरिया: जनपद में हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आला कत्ल बरामद किया है। पुलिस मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीती 16-11-2024 को थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हौली बलिया निवासी विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह का शव रोड के पास बरामद हुआ था। इस संबंध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एकौना में मुकदमा संख्या-199/2024  धारा-191(2), 103(1) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना के क्रम में आज दिनांक 19-11-2024 को पुलिस टीम ने भांगड़ा पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त रजा खान पुत्र इद्रीश अली को गिरफ्तार किया है। 

अभियुक्त गोरखपुर का है निवासी
गिरफ्तार अभियु्क्त घोषीपूरवा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजीश को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस इस संबंध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। 

Exit mobile version