Site icon Hindi Dynamite News

खजनी में अपहरण और फिरौती का मामला उजागर, दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

गोरखपुर में पुलिस को अपहरण और फिरौती मामले में बड़ी सफलता मिली है। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खजनी में अपहरण और फिरौती का मामला उजागर, दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र में पिछले साल अक्टूबर से लापता राम नगीना के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

12 अक्टूबर को अपहरण की कहानी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, राम नगीना खजनी क्षेत्र के छपिया गांव स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे। 12 अक्टूबर 2024 को वे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उनकी गर्भवती पत्नी ने 15 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने राम नगीना के मोबाइल से फोन करके परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। डर के मारे परिवार ने यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जो नेपाल सीमा के पास एक ग्राहक सेवा केंद्र से निकाले गए।

फिरौती देने के बाद भी नहीं छोड़ा गया

पैसे मिलने के बावजूद अपहरणकर्ताओं ने राम नगीना को नहीं छोड़ा, बल्कि उसकी हत्या कर दी। कुछ देर बाद देवरिया जिले के गौरी बाजार में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान परिजनों ने राम नगीना के रूप में की। हालांकि, हत्या की पुष्टि के लिए पुलिस अभी डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

लगातार बढ़ रही फिरौती की मांग के बाद पुलिस हरकत में आई। खजनी एसएचओ अर्चना सिंह ने टीम के साथ जाल बिछाया और 15 लाख रुपये लेने आए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशन (कुशीनगर) और निकेत (देवरिया) के रूप में हुई है। दोनों राम नगीना के साथ एक ही निजी कंपनी में काम करते थे।

परिवार को मिली राहत

हालांकि पुलिस की शुरुआती ढिलाई ने राम नगीना की जान ले ली, लेकिन मौजूदा टीम की तत्परता से आरोपी पकड़े गए हैं। डीएनए रिपोर्ट के बाद हत्या की धाराएं जोड़ने की तैयारी की जा रही है। पीड़ित परिवार ने एसएचओ अर्चना सिंह और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है।

Exit mobile version