Site icon Hindi Dynamite News

Kedarnath Heli Service 2025: केदारनाथ धाम जाने की बना रहे योजना तो पढ़िए ये खबर, जानिए कैसे आसान होगा सफर

केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को खुलेंगे। अगर आप भी केदारनाथ जाना चाहते हैं तो पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kedarnath Heli Service 2025: केदारनाथ धाम जाने की बना रहे योजना तो पढ़िए ये खबर, जानिए कैसे आसान होगा सफर

उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर का उद्घाटन आमतौर पर अप्रैल-मई के बीच होता है और यह अक्टूबर-नवंबर तक खुला रहता है। इस अवधि के दौरान लाखों श्रद्धालु यहाँ पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। 2 मई को मंदिर के दरवाजे खुलने के साथ ही यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस यात्रा का हिस्सा बनने का सोच रहे हैं, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है।

हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू

केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 8 अप्रैल, 2025 से IRCTC की वेबसाइट पर केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की शुरुआत हो जाएगी। यह टिकट बुकिंग 2 मई से 31 मई 2025 तक के लिए होगी।

हेलीकॉप्टर की उड़ान का समय और मार्ग

हेलीकॉप्टर सेवा के तहत श्रद्धालुओं को फाटा से केदारनाथ तक का सफर मात्र 10 मिनट में तय करने का अवसर मिलेगा। पहली उड़ान सुबह 6:50 बजे फाटा से रवाना होती है और 7:00 बजे केदारनाथ पहुंचती है। इसके बाद केदारनाथ से फाटा लौटने के लिए हेलीकॉप्टर का समय दोपहर 12:40 बजे तक निर्धारित किया गया है। हालांकि मौसम के कारण उड़ान का समय थोड़ा बदल सकता है।

हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

IRCTC हेलीयात्रा वेबसाइट पर जाएं।

अगर आपका पहले से अकाउंट है तो IRCTC अकाउंट क्रेडेंशियल के साथ साइन इन करें। अगर नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं।

अब अपनी चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी दर्ज करें।

इसके बाद, फ्लाइंग डेट्स, हेलीपैड ऑप्शन, टाइम स्लॉट और एविएशन कंपनी का चयन करें।

एक बार जब आप सभी विवरण भर लें, तो OTP (वन-टाइम पासवर्ड) के जरिए अपनी पहचान वेरीफाई करें।

फिर, भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और टिकट बुकिंग कंफर्मेशन की पुष्टि करें।

अब, अपनी टिकट को डाउनलोड करें और उसकी प्रिंटेड कॉपी को अपने पास रखें।

केदारनाथ मंदिर कहां स्थित है

गढ़वाल हिमालय की मनमोहक पहाड़ियों में स्थित केदारनाथ मंदिर 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने वाला है। यह मंदिर जो हिंदू धर्म के चार धाम यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हर साल लाखों तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में समुद्रतल से 11,968 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।

Exit mobile version