Road Accident: कठुआ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक महिला घायल हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2022, 3:36 PM IST

कठुआ/जम्मू: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक महिला घायल हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिहार के हमीदपुर निवासी हरि किशोर (50) और उनकी पत्नी माधुरी (45) की उस समय मौत हो गयी जब उनकी स्कूटी को मंगलवार रात को जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर शासकीय मेडिकल कॉलेज, कठुआ के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की बहन बबीता (25) गंभीर रूप से घायल हो गयी।

यह भी पढ़ें: जानियें जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा के बारे में कुछ खास बातें

जब यह दुर्घटना हुई तो तीनों कठुआ में सीटीएम कॉलोनी में अपने घर जा रहे थे, जहां वे किराये से रहते थे।

यह भी पढ़ें: कठुआ में खाई में गाड़ी गिरने से 4 की मौत

अधिकारी ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अन्य घटना में मंगलवार की रात को बरनोती में एक साइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। वह कठुआ का रहने वाला था।(भाषा)

Published : 
  • 10 August 2022, 3:36 PM IST

No related posts found.