कर्नाटक: आयकर विभाग के छापे में 15 करोड़ रुपये नकदी, 5 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद, जानें पूरा मामला

आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूर में कई जगहों पर छापेमारी कर 15 करोड़ रुपये नकदी और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूर में कई जगहों पर छापेमारी कर 15 करोड़ रुपये नकदी और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए धन जुटाने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट स्थित परिसरों में छापेमारी की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बताया, ‘‘इन छापों के परिणामस्वरूप गुप्त ठिकानों में रखी भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।’’

Published :