हिंदी
                            
                        शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ की एक्टर झनक शुक्ला ने शादी कर ली है। उनकी खूबसूरत फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
                                                            मुंबई: 'करिश्मा का करिश्मा' ('Karishma ka Karishma') की करिश्मा यानि झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryavanshi) के साथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एक्टर झनक शुक्ला ने अपने स्पेशल डे के लिए लहंगा छोड़कर गोल्डन बॉर्डर वाली रेड कलर की साड़ी चुनीं, जबकि स्वप्निल सूर्यवंशी ऑफ-व्हाइट शेरवानी में नज़र आए। एक्टर ने एक इंटिमेट सेरेमनी की थी, जिसमें उनके फैमली मेंबर्स और फ्रेंड्स शामिल हुए।

फोटोग्राफर ने शेयर की वीडियो
शादी के ऑफिशियल फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की फोटोज़ और वीडियो शेयर की हैं। वीडियो में कपल की शादी के मजेदार और इमोश्नल मुमेंट्स की झलक दिखाई गई है। वीडियो देखा जा सकता है कि एक्टर के फेरे लेते समय झनक की मां इमोश्नल होती नजर आ रही थीं। साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के बाद झनक ने तुरंत स्वप्निल के गाल पर किस भी किया।
बता दें कि झनक शुक्ला टेलीविजन एक्टर सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं, जो कुंडली भाग्य में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। झनक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'सोन परी' से की थी। वह बाद में शो 'करिश्मा का करिश्मा' और फिल्म 'कल हो न हो' में भी नज़र आई थीं।
No related posts found.