Site icon Hindi Dynamite News

महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर बयान देते हुए कहा है कि धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के अपने अंतिम दौर में हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

नोएडा: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर बयान देते हुए कहा है कि धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के अपने अंतिम दौर में हैं।

यह भी पढ़ें: एशियन चैंपियनशिप में साक्षी मलिक का डंका, जीत के साथ पक्का किया रजत पदक
38 वर्षीय धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विशअवकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से टीम से बाहर है और उन्होंने अभी तक मैदान पर वापसी हीं की है। धोनी पिछले महीने शुरु होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई के लिए खेलेंगे जिसके लिए वह मार्च के शुरुआत से तैयारी करेंगे। (वार्ता)

Exit mobile version