Kannuaj: कन्नौज कांड में नाबालिग लड़की की बुआ आयी मीडिया के सामने, जानिये कौन है मास्टर माइंड

उत्तर प्रदेश के कन्नौज कांड में पीड़ित किशोरी की बुआ ने मीडिया को दिये बयान में नया दावा किया है। इस दावे पर कई चर्चाएं होने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2024, 6:54 PM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज जनपद में किशोरी से दुष्कर्म का मामला (Kannauj Rape Case) सुर्खियों में बना हुआ है। मामले में तेज होती राजनीति (Politics) के बीच अब नया मोड़ आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित किशोरी (Victim Teenager) की बुआ मंगलवार को पहली बार मीडिया के सामने आई और मामले को लेकर बड़ा बयान दिया। 

पीड़िता की बुआ पूजा ने इस घटना में एक नये मास्टरमाइंड (Mastermnd) का नाम लिया है। पीड़ित किशोरी की बुआ के इस बयान ने नई सनसनी पैदा कर दी।

पीड़िता की बुआ पूजा ने मीडिया को दिये बयान में कहा कि इस मामले में पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव को फंसाने की योजना बनाई गई। पूजा ने कहा कि नवाब सिंह को फंसाने की साजिश पिछले चार माह से चल रही थी। 

पीड़िता की बुआ ने दावा किया कि सपा नेता बऊवन तिवारी इस साजिश में शामिल हैं और उनकी वजह से ही नवाब सिंह इस मामले में फंसे। 

उन्होंने दावा किया कि इस साजिश में कई लोग शामिल हैं और सभी के नामों का वे जल्द खुलासा करेंगी।

पूजा के इन दावों के बाद इस केस में अब कई तरह की नई चार्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं।

Published : 
  • 13 August 2024, 6:54 PM IST