Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के कन्नौज में शुक्रवार को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज: आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की हाइटटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में  कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।| परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के मह्सैया गांव निवासी विनय कुमार अपने जानवर लेकर खेतों की तरफ गया था। इस दौरान गांव के बाहर आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने लगा।| ऊपर से निकली लाइन कि चपेट में आने से विजय झुलस कर नीचे गिर गए। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

थाना प्रभारी किशन पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है।

Exit mobile version