कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तीन वाहनों की आपस में हुई गंभीर टक्कर, भीषण हादसे में तीन लोग हुए घायल

यूपी के कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा होने के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 July 2024, 3:56 PM IST
google-preferred

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में दो कारें घुस गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाथरस जनपद के थाना सिकंदरा राव के दिनेशपुर गांव निवासी चालक विवेक पुत्र विशेष कुमार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहा था तभी सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 153 + 950 पर डीसीएम खड़ी कर लघु शंका करने लगा तभी पीछे से आ रहे बंटू पुत्र शब्बीर निवासी सराय ख्वाजा थाना  शाहगंज जिला आगरा को पीछे से कार लेकर आ रहे चालक विशाल पुत्र देवदत्त यादव निवासी बलुआ थाना बेलघाट जिला गोरखपुर ने टक्कर मार दी।  जिससे बंटू की कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई।

हादसे में उपरोक्त तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल बंटू को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। 

Published : 
  • 9 July 2024, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.