कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव के पास शमशान स्थल पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव के पास शमशान स्थल पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
संतोष कुमार (40) पुत्र राजाराम मंगलवार सुबह घर से निकला था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को गांव के बाहर स्थित श्मशान के पास मृतक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।