Site icon Hindi Dynamite News

नहर में बह रहे महिला के शव से गहने हुए चोरी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नहर में बह रहे महिला के शव से गहने हुए चोरी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने नहर में बह रही महिला की लाश से गहने चुराए थे। सफदरगंज थाना पुलिस ने आरोपी गौतम दुबे को सेमरी सम्पर्क मार्ग तिराहे के पास से पकड़ा। उसके पास से एक पीली धातु का लॉकेट और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना 3 अप्रैल 2025 की है। रात करीब 11:15 बजे जब मृतका का शव सफदरगंज क्षेत्र की नहर में बह रहा था, तब आरोपी ने शव को किनारे खींचकर गहने उतार लिए। फिर लाश को दोबारा नहर में बहा दिया।

जांच में पता चला कि मृतका की पहचान गंगौली गांव (थाना फतेहपुर) की रहने वाली के रूप में हुई। वह अपने पति और दो बच्चों (8 साल का बेटा और 12 साल की बेटी) के साथ लखनऊ से वापस लौट रही थी। 2-3 अप्रैल की रात को वे मटियारी (थाना चिनहट, लखनऊ) से निकले थे। घर न पहुंचने पर 4 अप्रैल को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से देवा थाना क्षेत्र में मामा नहर पुल के पास मृतका के पति की मोटरसाइकिल बरामद की। 5 अप्रैल को देवा थाना क्षेत्र के कुसुम्बा के पास नहर से मृतका की बेटी का शव और सतरिख थाना क्षेत्र के बड़ापुर के पास से बेटे का शव भी मिला। आरोपी के खिलाफ थाना सफदरगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version