Site icon Hindi Dynamite News

Jammu and Kashmir: भरत सिंह सोलंकी ने भाजपा पर साधा बड़ा निशाना, जानिए क्या लगाए आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने भाजपा पर नफरत और सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu and Kashmir: भरत सिंह सोलंकी ने भाजपा पर साधा बड़ा निशाना, जानिए क्या लगाए आरोप

जम्मू: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) प्रभारी भरत सिंह सोलंकी (Bharat Singh Solanki) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर नफरत और सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति (Politics) में शामिल होने का आरोप (Allegation) लगाया और कहा कि कांग्रेस देश में शांति और सद्भाव का माहौल बहाल कर सकती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर देश (Country) में लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म करने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोहभंग, निराशा और हताशा की जगह विकास, लोकतंत्र, गरिमा ने ले ली: प्रधानमंत्री

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोलंकी ने डोडा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा प्रतिशोध, नफरत और सांप्रदायिक विभाजन (Communal Divide) की राजनीति में लगी हुई है… भाजपा लोकतांत्रिक माहौल को खराब कर रही है और उसने देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म कर दिया है। कांग्रेस हमेशा एकजुट करने वाली भूमिका निभाएगी।’’

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजभवन में नगालैंड का स्थापना दिवस मनाना जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा: उमर अब्दुल्ला

रैली में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख विकार रसूल वानी और पार्टी के संयुक्त सचिव मनोज यादव भी शामिल थे।

Exit mobile version