Site icon Hindi Dynamite News

पंचायत का तुगलकी फरमान, पत्नी को कहा पति को पेड़ से बांधकर रोजाना मारो थप्पड़

परिवार में कलह के चलते और सास-बहू के झगड़े में एक शख्स को ऐसी सजा मिली है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे पढ़िए क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंचायत का तुगलकी फरमान, पत्नी को कहा पति को पेड़ से बांधकर रोजाना मारो थप्पड़

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में एक गांव की पंचायत ने पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद को लेकर ऐसा तुगलकी फरमान सुनाया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। मामला जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के खींवसर गांव का है जहां सास-बहू के बीच हुए झगड़े में जब युवक ने अपनी मां का पक्ष लिया तो पंचो ने उसे घर के बाहर बांधने का फरमान सुना दिया यही नहीं पंचों ने उसकी पत्नी को तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि 7 दिन तक इसे कड़ी धूप में बांधे रखना और हर रोज दो थप्पड़ मारते रहना।

पीड़ित युवक का नाम धनाराम बताया जा रहा है जिसका पत्नी गंगा से 70 वर्षीय मां की सेवा को लेकर विवाद चल रहा था। धनाराम अपनी माता के साथ रहना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी को यह रास नहीं आया इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी में पत्नी ने अपने परिवार पक्ष को बुला लिया पंचायत के दौरान धनाराम की पत्नी गंगा ने अपने पति व सास द्वारा अक्सर गाली गलौच व मारपीट करने का आरोप लगा दिया।

 

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने भी अपनी कार्यवाही शुरू कर दी  और पुलिस ने धनाराम को खेजड़ी के पेड़ से मुक्त करवा दिया साथ ही उपचार के लिए उसे पोकरण अस्पताल में भर्ती करा दिया और पूरे मामले की घहनता से जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version