Site icon Hindi Dynamite News

IPS Transfer Posting: बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

बिहार में बड़े पैमाने पर आइपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है जिसमें 62 अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPS Transfer Posting: बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

पटना: बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 62 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कुन्दन कृष्णन की बढ़ी जिम्मेदारी

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुन्दन कृष्णन को STF का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

अवकाश कुमार को पटना के नए एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आनंद कुमार को गया का एसएसपी नियुक्ति किया गया है।

1996 बैच के आईपीएस डॉ अमित कुमार जैन को ADG CID का प्रभार और अमृत राज को ADG सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। 

मुजफ्फरपुर को मिला नया DIG और SSP 

तबादलों की इस सूची में मुजफ्फरपुर जिले को दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां मिली हैं। चंदन कुमार कुशवाहा को मुजफ्फरपुर का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है, जबकि सुशील कुमार को जिले का नया एसएसपी बनाया गया है।

प्रमुख तबादले

राजेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक, बिहार मानवाधिकार आयोग, विनय कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), विशेष कार्य बल और पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पी कन्नन को पुलिस महानिरीक्षक रेल बनाया गया है।

डॉ इनामूल हक को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। इसके आलवा राकेश कुमार को मुंगेर का डीआइजी बनाया गया है।

सरकार के इस फैसले को कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक सुधार के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारियां संभालने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version