Site icon Hindi Dynamite News

International: अमेरिका ने विनाशकारी हथियारों को लेकर लागू आपातकाल की अवधि बढ़ाई

अमेरिका ने परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों के खतरे से निपटने के लिए 25 वर्ष पूर्व लागू राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: अमेरिका ने विनाशकारी हथियारों को लेकर लागू आपातकाल की अवधि बढ़ाई

वाशिंगटन: अमेरिका ने परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों के खतरे से निपटने के लिए 25 वर्ष पूर्व लागू राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा बड़े पैमान पर विनाश के हथियारों के प्रसार को रोकने को लेकर लागू राष्ट्रीय आपातकाल 14 नवंबर के बाद भी जारी रहने चाहिए। इसलिए मैं इसे एक वर्ष के लिए और जारी रख रहा हूं। 

यह भी पढ़ें: International फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी करेंगे ईरान परमाणु समझौते पर चर्चा 

उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लींटन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर असामान्य खतरे से निपटने के लिए शासकीय आदेश 12938 के जरिये पहली बार 14 नवंबर 1994 को आपातकाल लागू की थी। (वार्ता)

Exit mobile version