Site icon Hindi Dynamite News

UP News: महराजगंज सड़क हादसे में दरोगा की मौत, एसपी ने दिया कंधा

एसपी कार्यालय में तैनात दरोगा की मंगलवार को मौत हो गयी थी जिन्हें अंतिम विदाई दी गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: महराजगंज सड़क हादसे में दरोगा की मौत, एसपी ने दिया कंधा

महराजगंज : मंगलवार को यूपी के महराजगंज जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में समन सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक  सुरेश प्रसाद गौड़ की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक  सोमेंद्र मीना  ने बुधवार को गौर को श्रद्धांजलि दी और अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मूल रूप से देवरिया जिले के  अहिरौली बघेल बनकटा निवासी सुरेश प्रसाद गौड़ मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहे थे। जब वह सिंचाई विभाग कार्यालय के पास पहुंचे तो ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि इस दुखद घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महराजगंज में शोक की लहर 

सुरेश प्रसाद गौड़ के आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग के साथ ही उनके परिजनों और परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग शामिल हुए।

Exit mobile version