Site icon Hindi Dynamite News

अंदर की खबर: भारी गहमागहमी और खींचतान के बीच महराजगंज में 29 लोगों ने भरा भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिये पर्चा

अटकलों के अनुरूप राज्य के क़ाबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महराजगंज नहीं पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति में भाजपा संगठन के चुनाव प्रभारी ओंकार नाथ केसरी ने महराजगंज पहुंच भाजपा जिलाध्यक्ष के भाजपा जिलाध्यक्षों के दावेदारों का नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंदर की खबर: भारी गहमागहमी और खींचतान के बीच महराजगंज में 29 लोगों ने भरा भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिये पर्चा

महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ ही एक मात्र ऐसा चैनल है, जो आपको सत्तारूढ़ भाजपा की अंदर की आपसी खींचतान और राजनीति पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज ने कल ही आपको बताया था कि भाजपा के जिलाध्यक्ष पद के लिये कौन-कौन दावेदार हैं। 

डाइनामाइट न्यूज ने ये भी बताया था कि आखिर क्यों 25 में से केवल 14 मंडल अध्यक्षों का ऐलान किया गया और शेष बाकी रह गये। 

अब डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी ओंकारनाथ केसरी की मौजूदगी में जिले के 29 नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिये पर्चा दाखिल किया है।

मजे की बात ये है कि पर्चा दाखिल करने वालों में केवल 4 सीरियस प्रत्याशी हैं और बाकी ने खानापूर्ति और सिर्फ अपना माहौल बनाने के लिये पर्चा दाखिल किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को भाजपा के अंदर के सूत्रों ने बताया कि चुनाव अधिकारी ओंकार नाथ केसरी ने सभी चार विधायकों से तीन-तीन नामों का पैनल मांगा है। सभी विधायकों ने उनको तीन-तीन नाम का पैनल दे दिया है। 

सांसद और सिसवा विधायक बैठक में नहीं आये थे। उनसे फोन पर संपर्क करके उनकी राय जानी गयी।

देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा मजबूत स्थिति में चल रहे संजय पांडेय को दोबारा मौका देती है या फिर किसी नये चेहरे पर अपना दाँव लगाती है। 

लखनऊ से जुड़े सूत्रों की माने तो 11 और 12 जनवरी को लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे और इन दो दिनों में ही महराजगंज के जिलाध्यक्ष के पद पर कौन काबिज होगा, लखनऊ से ही इस बात का ऐलान हो जाएगा।

भाजपा के जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम

संजय पांडे, अरुण शुक्ला, परदेसी रविदास, आशीष मिश्रा, अरुणेश शुक्ला, अमरनाथ पटेल, आशुतोष शुक्ला, मनोज जायसवाल, धर्म चौरसिया, महेश चौरसिया, कृष्ण गोपाल, राजेन्द्र निषाद, महिप सिंह, ठाकुर शैलमार, राम मोहन अग्रवाल, शिवाकांत गुप्ता, संतोष सिंह, संजय वर्मा, जितेन्द्र जयसवाल, सुनील राय, ओमप्रकाश वर्मा, कृष्ण शंकर सिंह, अजय सिंह, बैजनाथ पटेल, जितेन्द्र पाल सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रमाकांत त्रिपाठी, अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

Exit mobile version