Site icon Hindi Dynamite News

Rupee VS Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, जानिए गिरावट की वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से एशिया बाजार में डर का माहौल पैदा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rupee VS Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, जानिए गिरावट की वजह

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान ने भारत में भी तहलका मचा दिया है। ट्रंप के कनाडा, मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और चीन के उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने के फैसले से ट्रेड वॉर का डर बढ़ गया है। इसे लेकर पूरी दुनिया के बाजारों में डर का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस माहौल में भारतीय रुपया भी 67 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को शुरुआती ट्रेड में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत 87.29 रही। 
भारतीय मुद्रा रुपया लगातार दबाव में है। विदेशी फंड के भारतीय बाजार से लगातार निकलने और तेल आयातक देशों द्वारा डॉलर को

प्रमुखता दिए जाने के बाद से डॉलर की मांग लगातार बढ़ रही है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर आज रुपया 87 रुपये पर खुला, लेकिन जल्द ही 67 पैसे गिरकर 87.29 पर आ गया। शुक्रवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.62 पर बंद हुआ था।

सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा कि सप्ताह की शुरुआत में वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की अपनी धमकियों को जारी रखते हुए मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्क लगाया है।

 ट्रंप की टैरिफ की धमकी के चलते अमेरिकी डॉलर में उछाल आया, जिससे वैश्विक मुद्रा विनिमय दर कई वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गई। यूरो में 1.0224, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड में 1.2261 और येन 155.54 पर गिर गया।

Exit mobile version