कोरोना संकट में बच्चों के लिये आयी खुशखबरी, कोवैक्सीन का ट्रायल जल्द, भारत बायोटेक को मिली मंजूरी

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बीच बच्चों को लेकर बड़ी खुशखबरी यह है कि देश में 2 से 18 आयुवर्ग के लिए जल्द ही कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बच्चों के लिये भी जल्द कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद (फाइल फोटो)
बच्चों के लिये भी जल्द कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से उपजे संकट के बीच भारतीय बच्चों को लेकर बड़ी खुशखबरी यह है कि देश में 2 से 18 आयुवर्ग वालों  के लिए जल्द ही कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। भारत बायोटेक को बच्चों की वैक्सीन के लिये ट्रायल की मंजूरी मिल गई है।कोरोना पर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञों की समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक को ट्रायल शुरू करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी है।

विशेषज्ञ समिति की मंजूरी मिलने के बाद अब भारत बायोटेक जल्द ही अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन का 2 से 18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू करेगी। यह दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल होगा। भारत बायोटेक ने इसके लिये अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक द्वारा राजधानी दिल्ली के अलावा पटना के एम्स और नागपुर स्थिति मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस समेत देश के विभिन्न केंद्रों पर 525 वालंटियर पर यह ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के नतीजों के आधार पर कंपनी आगे बढ़ेगी।

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन की सुरक्षा और प्रतिरक्षा का आकलन करने की अनुमति मांगी थी। कोरोना पर गठित केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने मंगलवार को भारत बायोटेक के आवेदन पर व्यापक विचार विमर्श करने के बाद उसे ट्रायल की संस्तुति दी।










संबंधित समाचार