Site icon Hindi Dynamite News

INDIA bloc: इंडिया गंठबंधन पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये अब क्या कहा

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रविवार को बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
INDIA bloc: इंडिया गंठबंधन पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये अब क्या कहा

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन बरकरार है और यह मजबूत हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर उस पार्टी के साथ खड़ी है, जो भाजपा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने वाली हर पार्टी को उनका समर्थन है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की चुनावी तैयारियां पूरी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का चुनाव भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार हारेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय जनता पार्टी जातिवाद को बढ़ावा दे रही। इसलिये हर पीड़ित, दुःखी और अपमानित लोग PDA के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद को बढ़ावा दे रही है और जनता उनको सबक सिखाने के लिये तैयार है।

Exit mobile version