कानपुर: घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में कल रात खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंची, जिसे देख जुआरी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने गोली चला दीष जिसमें विमल उर्फ पप्पू बाजपेयी की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पप्पू बाजपेयी बीडीसी सदस्य व उप प्रधान रह चुका है।
मामला मीडिया में आने के बाद बैकफुट पर आय़ी पुलिस ने जांच कराने की बात कही है।
घटना कल रात आठ बजे की है। मृतक के सीने में गोली लगी है।
इस घटना के बाद मैनपुरी से सपा विधायक राजू यादव, पूर्व विधायक मुनीद्र शुक्ल व कप्लान सिह राजपूत आदि कोतवाली पहुंचे। इन लोगों ने सारे मामले की व्यापक जांच की मांग की है।

