Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में दंबगई की हदे पार, प्रधान ने वोट ना देने पर जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां थाना किशनी के अवाजपुर मुडोसी गांव में प्रधानी चुनाव में वोट न देने पर दबंग प्रधान ने युवक को बेरहमी से पीटा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी में दंबगई की हदे पार, प्रधान ने वोट ना देने पर जमकर पीटा

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां थाना किशनी के अवाजपुर मुडोसी गांव में प्रधानी चुनाव में वोट न देने पर दबंग प्रधान ने युवक को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित ग्रीषचंद्र ने आरोप लगाया कि प्रधान अवनीश यादव, जो कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने उसके साथ मारपीट की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित का कहना है कि आरोपी प्रधान के खिलाफ कई थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन बावजूद इसके वह खुलेआम धमकियां देता है। न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और डीएम-एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित का आरोप है कि प्रधान उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे उसका परिवार डरा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और ग्रीषचंद्र को न्याय का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version