Site icon Hindi Dynamite News

जमीनी विवाद में जमकर चलीं लाठियां, वीडियो वायरल, मामला पहुंचा थाने

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड गए। इस विवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जमीनी विवाद में जमकर चलीं लाठियां, वीडियो वायरल, मामला पहुंचा थाने

फरेंदा(महराजगंज): फरेंदा कस्बे में जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है।

इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
फरेंदा कस्बे के रहने वाले शिवदयाल गिरी व संतोष गिरी के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।

शनिवार की शाम कोर्ट के आदेश पर अधिवक्ता आयुक्त जमीन की नपाई कर रहे थे।

इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हो गई। थोड़ी देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई।
मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को हल्की चोटे आई है।

उपचार के बाद दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत फरेंदा थाने में की है।

इस पर पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इस बाबत फरेंदा थानेदार अंकित सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version