Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: डीएम के सामने डिप्टी RMO ने गेहूं खरीद का रखा लेखा-जोखा, जानिए इस बार का लक्ष्य

महराजगंज जनपद में गेहूं खरीद को लेकर जिलाधिकारी ने बड़ी समीक्षा की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: डीएम के सामने डिप्टी RMO ने गेहूं खरीद का रखा लेखा-जोखा, जानिए इस बार का लक्ष्य

महराजगंज: रबी विपणन वर्ष 2025–26 के लिए गेहूं खरीद को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गेहूं खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी केंद्र प्रभारी शासन की नीतियों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से गेहूं खरीद कराएंगे।

केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न होने पाए और प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लघु व सीमांत किसानों को गेहूं क्रय में प्राथमिकता मिले। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए छाया, पेयजल, बैठने और ग्लूकॉन–डी/ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को आदेश दिया कि सभी केंद्रों को क्रियाशील करते हुए खरीद सुनिश्चित कराएं। साथ ही मोबाइल क्रय केंद्रों को प्रतिदिन 10 एमटी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए दूरस्थ स्थलों पर खरीद का निर्देश दिया।

डाइनामाइट  न्यूज संवाददाता के अनुसार इससे पहले डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष गेहूं क्रय का लक्ष्य 58,500 मीट्रिक टन है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतु गेहूं की अनुमानित उत्पादकता 40.50 कु०/हे० है।

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सामान्य गेहूं का समर्थन मूल्य रु० 2425/- निर्धारित किया गया है, जो कि गत वर्ष रू0 2275/- के सापेक्ष रू 150 अधिक है। उन्होंने बताया कि बोरे भी पर्याप्त संख्या में हैं। किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि यथा संभव साफ गेहूं लेकर क्रय केंद्रों पर आएं, ताकि उन्हें भी असुविधा न हो।

कार्यशाला में एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता) सहित बड़ी संख्या में केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version