फतेहपुर: पिता ने बेटे को दी ‘थर्ड डिग्री’, पत्नी को किया लहूलुहान

फतेहपुर जिले में बीती रात एक युवक को उसके भाई और बाप ने मिलकर ईंट और पत्थर से जमकर कुचला , बचाने के लिए उसकी पत्नी आई तो उसके मुंह पर पत्थर मारकर दांत तोड़ दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2024, 8:03 AM IST

फतेहपुर: जिले के औंग थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ाहार में बीती रात एक युवक को उसके भाई और बाप ने मिलकर ईंट और पत्थर से जमकर मारपीट की, बचाने के लिए उसकी पत्नी आई तो उसके मुंह पर पत्थर मारकर दांत तोड़ दिए।

बेटे और पत्नी को किया लहुलुहान 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखन पासवान पुत्र स्व०शिवरतन ( 56 वर्ष ) रामकुमार पुत्र लखन ( 28 वर्ष ) ने श्यामकुमार पुत्र लखन ( 32 वर्ष ) को सड़क में गिराकर ईंटों से इतना मारा कि वो अधमरा हो गया। बचाने आई उसकी पत्नी रन्नो देवी ( 30 वर्ष ) को भी उसके मुंह में ईंट से हमला कर दांत तोड़ दिए जिससे महिला लहुलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ी। ज्ञात हो कि आठ माह पहले उपरोक्त हमलावरों ने श्यामकुमार का हाथ तोड़ दिया था तथा आंख फोड़ने की कोशिश की थी जिस पर विशेष कोई पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई थी।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती 

घायल श्यामकुमार को न किसी ने बचाया और न ही कोई अस्पताल ले गया। काफी देर बाद दूसरे मुहल्ले के लोगों ने घायल श्यामकुमार को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से उसे कहीं अन्य अस्पताल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया है कि इलाज के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। और न ही अभी तक किसी ने तहरीर दी है।

Published : 
  • 18 August 2024, 8:03 AM IST