Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में मौत का सामान बरामद

फतेहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ललौली थाना क्षेत्र के पास एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में मौत का सामान बरामद

फतेहपुर: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ललौली थाना क्षेत्र के पास एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 24 वर्षीय अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर मनोज निषाद उर्फ मझोली को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने मौके से कुल 6 देसी तमंचे (315 बोर), 1 तमंचा (32 बोर), 3 अधबने तमंचे (12 बोर और 315 बोर), 2 जिंदा कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

शस्त्र निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों में ड्रिल मशीन, हथौड़ा, लोहे की पट्टियां, छेनी, पेचकस, और अन्य उपकरण शामिल हैं। ये सभी हथियार और उपकरण अवैध शस्त्र निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में ललौली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर कोठी खंडहर के पास छापेमारी की गई, जहां हिस्ट्रीशीटर मनोज निषाद अवैध हथियार बना रहा था। मनोज निषाद पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम, बलात्कार सहित कुल 10 गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फतेहपुर और बांदा जिलों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शस्त्र अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने अपराधियों के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार किया है। जांच जारी है, और पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version