लखनऊ: IIT की एसोसिएट प्रोफेसर आयुषी शर्मा ने की आत्महत्या, जानें वजह

यूपी के लखनऊ में एसोसिएट प्रोफेसर आयुषी शर्मा ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2024, 2:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ में आईआईटी की महिला एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) ने घर के अंदर आत्महत्या (Suicide) कर जान दे दी। पुलिस (Police) को महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में जिंदगी (Life) से परेशान होने की बात लिखी गई है। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कुछ समय पहले मां का हुआ निधन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इंदिरा नगर (Indira Nagar) की रहने वालीं आयुषी शर्मा आईआईटी (IIT) में एसोसिएट प्रोफेसर थीं। आयुषी की मां का कुछ समय पहले ही निधन (Death) हो गया था। घर में वह अपने पिता विनोद शर्मा (Vinod Sharma) के साथ रहती थी। वहीं पिता पैरालिसिस (Paralysis) से पीड़ित हैं। 

आयुषी ने नहीं की शादी
बताया जा रहा है कि आयुषी शर्मा (Ayushi Sharma) ने शादी नहीं की थीं। परिवार में आयुषी की एक बहन और जीजा हैं और दोनों बेंगलुरु में रहते हैं। वहीं आयुषी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। 

मृतका की बहन पहुंची लखनऊ
मौत की सूचना मिलने पर बेंगलुरु में रह रही आयुषी की बहन अपूर्वा (Apporva) और बहनोई रोहित (Rohit) लखनऊ पहुंचे। उन्होंने बताया कि मां अरुणिमा की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। बहन आयुषी ने शादी नहीं की थी। 

पड़ोसी ने दी सूचना
पड़ोस में रहने वाली अर्चना (Archana) नाम की युवती ने पुलिस को सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला था और आयुषी अपने कमरे में नहीं थी। जब पड़ोसी अर्चना आयुषी की तलाश में उसके कमरे की तरफ गई तो उसने देखा कि आयुषी का शव कमरे के पंखे (Fan) से लटका था। सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास से सोसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया।