Site icon Hindi Dynamite News

ICC T20I Ranking: अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC T20I Ranking: अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बड़ा इनाम मिला है। अर्शदीप आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए है। 

अर्शदीप का बढ़ा कद

आईसीसी के ताजा रैंकिंग के अनुसार अर्शदीप 642 अंकों के आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कुल 3 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उन्होंने 8 स्थानों का उछाल लगाते हुए टॉप-10 में जगह बनाई है। अर्शदीप शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।

हार्दिक पांड्या ने भी लगाई उछाल

अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी आईसीसी रैंकिंग में उछाल लगाई हैं। पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ नाबाद 39 रनों की पारी खेली। जिससे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7 पायदान ऊपर चढ़कर 60वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाया था, जिससे वहऑलराउंडरों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

नंबर-1 बनने का मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के बाकी बचे दो मैच खेले जाने है। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी इन मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो वे आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर भी पहुंच सकते हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version