ICAI CA 2021: CA Foundation 2021 एग्‍जाम हुए स्थगित, परीक्षा का नया शेड्यूल हुआ जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कोरोना संक्रमण के चलते सीए फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

Updated : 6 June 2021, 7:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कोरोना के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA Foundation 2021 एग्‍जाम को स्थगित कर दिया है। परीक्षा पहले 24 जून से शुरू होने वाली थी जिसे अब 24 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए भी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र icai.org पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा स्थगित करने के लिए छात्र पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे। इसको लेकर वे सोशल मीडिया पर एक अभियान भी चला रहे थे।

ICAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन अब यह परीक्षा 24 जुलाई से आयोजित की जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

Published : 
  • 6 June 2021, 7:36 PM IST