हरिद्वार: देवपुरा चौक पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनशन पर बैठे रिटायर्ड लोको पायलेट मोहनलाल को जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का समर्थन मिला है। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अनशन स्थल पर पहुंचकर मोहनलाल से मुलाकात की और उनके आंदोलन को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा, "सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही और जो नौकरी में हैं, उनसे पेंशन का हक भी छीन लिया गया है। एनपीएस के नाम पर कर्मचारियों के साथ छलावा किया जा रहा है, जिसे सरकार को तुरंत समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करना चाहिए।"
भंडारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी, तो जन अधिकार पार्टी जनशक्ति प्रदेशभर में कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ेगी।
समर्थन देने वालों में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, खालिद हसन और हरिद्वार जिला प्रभारी संजू नारंग भी मौजूद रहे।
यह आंदोलन सरकारी कर्मचारियों में बढ़ते असंतोष को दर्शाता है और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष को एक बार फिर राष्ट्रीय मुद्दा बना रहा है।

