Site icon Hindi Dynamite News

Himani Narwal Murder: रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या के पीछे साजिश या रंजिश, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himani Narwal Murder: रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या के पीछे साजिश या रंजिश, जांच में जुटी पुलिस

रोहतक: हरियाणा के सांपला में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (22) की गला घोंटकर हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। हिमानी रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी, जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रही थी, साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी। पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उसका शव सूटकेस में सांपला बस स्टैंड के पास रोहतक-दिल्ली रोड के किनारे मिला। हाथों में मेहंदी लगी है। गले में चुन्नी थी। नाक से खून बह रहा था। घर पर चार दिन से ताला लटका मिला है।

सांपला में कांग्रेस नेता की हत्या

हिमानी नरवाल विजय नगर की निवासी थी। जो वैश्य लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई करने के साथ कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करती थी।

जांच में जुटी पुलिस 

हिमानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक भारत भूषण बतरा व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार के फोटो डाल रखे हैं। हिमानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थीं। हिमानी की राहुल गांधी के साथ फोटो भी हैं।

पुलिस के अनुसार, उसके बड़े भाई की करीब 15 वर्ष पहले हत्या हो चुकी है। इसके बाद पूरा परिवार बाहर जाकर रहने लगा था। हिमानी करीब दो साल पहले ही अपनी नानी के साथ यहां आई थी। नानी के निधन के बाद से अकेली रह रही थी। 

विजय नगर में हिमानी के पड़ोसियों ने बताया कि हिमानी नरवाल घर पर अकेली रहती थी। मां और छोटा भाई दिल्ली में रहते हैं। वे यहां आते रहते थे। संभवतः यही वजह रही कि युवती के घर नहीं लौटने का परिजनों पता नहीं लगा। ऐसे में उसकी कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई।

पुलिस ने बताया कि सांपला में एक सूटकेस पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसकी जांच में युवती का शव बरामद हुआ। युवती के गले में चुन्नी लिपटी मिली है। हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। दुष्कर्म या किसी तरह की अनहोनी के बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।

इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके। पुलिस मामले की सभी एंगलों से तहकीकात कर रही है। 

Exit mobile version