Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, आंधी ने जनपद में मचाई तबाही

बलिया गुरुवार की तड़के मौसम में परिवर्तन के साथ तेज आंधी व गरज के साथ आई बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं जमकर तबाही भी मचायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, आंधी ने जनपद में मचाई तबाही

बलिया: गुरुवार की तड़के मौसम में परिवर्तन के साथ तेज आंधी व गरज के साथ आई बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं जमकर तबाही भी मचायी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। करीब आधे घंटे की आंधी-बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर सड़कों व बिजली के तार पर पेड़ या डालियां गिर गयी। इससे काफी नुकसान पहुंचा है।

एक तरफ जहां कलेक्ट्रेट गेट के बाहर विशालकाय पेड़ गिर जाने से फरियादियों को आने-जाने में जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं हल्दी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अजय पांडेय की बलिया बैरिया मार्ग पर स्थित लोहे की गुमटी में जनरल स्टोर की दुकान पर आंधी व बारिश के चलते आम का विशालकाय पेड़ गिर गया।

इससे लोहे की गुमटी, करकट, फ्रीज तथा उसमे रखा लाखों रुपये का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंचे लेखपाल देवेश पांडेय ने नुकसान की जानकारी ली। वहीं आंधी व पानी के चलते विद्युत उपकेंद्र सोनवानी क्षेत्र के करीब दर्जनों गांवों में बिजली गुल है।

जेई कमलेश कुमार की निगरानी में गुरुवार की सुबह से ही लाइन मैन विद्युत सप्लाई सुचारू करने के लिए बनाने में लगे है।

जेई ने बताया कि कोशिश है कि शाम तक विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलने लगेगी।
 

Exit mobile version