Site icon Hindi Dynamite News

झपकी लगते ही अनियंत्रित होकर पलटी स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस

गुरूवार को एटा में एम्बुलेंस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलटी एम्बुलेंस, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झपकी लगते ही अनियंत्रित होकर पलटी स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस

एटा: गुरूवार को सुबह-सुबह तड़के छह बजे अनियंत्रित एम्बुलेंस  पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया है। यह हादसा उस समय हुआ जब एम्बूलेंस अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को घर ले जा रही थी। अचानक एम्बुलेंस चालक को झपकी आ गई । 

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में बड़ी घटनाः दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, लूटे लाखों रुपए

नींद की झपकी लगते ही गाड़ी अनयंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस में सवार घायलों को जैसे-तैसे निकाला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नया गांव थाना पुलिस को दे दी। सूचना के बावजूद पुलिस 30 मिनट कि देरी से पहुंची। 

यह भी पढ़ेंः रास्ते में रोककर की ड्राइवर की हत्या, और एक लाख रुपये लूट

इस घटना में एम्बूलेंस ई एम टी सहित गर्भवती महिला और उसके तीन परिजन घायल हुए है। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Exit mobile version