Haridwar: पुलिस मुठभेड़ मे घायल 25 हजार के ईनामी बदमाश को दबोचा

डकैती, लूट जैसे करीब आधा दर्जन मामलों में लंबे अरसे से वांछित 25 हजार के एक ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने से शहजाद नाम का यह बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 September 2023, 6:21 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: डकैती, लूट जैसे करीब आधा दर्जन मामलों में लंबे अरसे से वांछित 25 हजार के एक ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने से शहजाद नाम का यह बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (देहात) स्वप्न किशोर ने बताया कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में खेड़ी शिकोहपुर गांव के पास पुलिस नियमित जांच कर रही थी और इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहजाद नामक इस बदमाश का पीछा किया, तब खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की ।

किशोर ने बताया कि मुठभेड़ में शहजाद घायल हो गया और उसे रूड़की सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।

उन्होंने बताया कि रूड़की के रहने वाले शहजाद पर डकैती और लूट के आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी । उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी गिरफ़्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखी थी ।

Published : 
  • 18 September 2023, 6:21 PM IST

Related News

No related posts found.