Site icon Hindi Dynamite News

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन की खास तैयारी

चारधाम यात्रा 2025 को सरल, सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। क्या है उनकी खास तैयारी जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन की खास तैयारी

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में चारधाम यात्रा 2025 को सरल, सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

पंजीकरण केंद्र पर तैनात होंगे 75 कार्मिक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने ऋषिकुल मैदान में पंजीकरण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जहां 25-25 कर्मचारियों की तीन शिफ्टों में तैनाती होगी। इसके अलावा, पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट जैसी आवश्यक सुविधाएं भी समय से उपलब्ध कराई जाएंगी। ऋषिकुल मैदान, नारसन, चमगादड़ टापू और बैरागी कैंप जैसे प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। चारधाम यात्रा और आपदा प्रबंधन के लिए एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिसकी नोडल अधिकारी मीरा रावत होंगी। इसके अलावा, सभी पार्किंग स्थलों और प्रमुख स्थानों पर कंट्रोल रूम के नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।

फूड सेफ्टी और ऑनलाइन ठगी पर सख्ती

यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए फूड सेफ्टी टीम द्वारा औचक निरीक्षण और छापेमारी की जाएगी। साथ ही, होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने सख्त कार्रवाई और त्वरित मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक का संचालन जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नोटियाल ने किया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी जितेन्द्र मेहरा, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।प्रशासन का यह प्रयास सुनिश्चित करता है कि चारधाम यात्रा 2025 श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव बन सके।

Exit mobile version