Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat News: वडोदरा में बड़ा हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना

गुजरात के वडोदरा में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक झील में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जिसमें अधिकतर स्कूली छात्र है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat News: वडोदरा में बड़ा हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना

वडोदराः गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक झील में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। जिसमें अधिकतर स्कूली छात्र है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरणी की मोटनाथ झील में स्कूली छात्रों का समूह अपने अध्यापकों के साथ नौका विहार कर रहा था। उसी दौरान नाव पलट गई जिससे सात बच्चों और दो शिक्षकों की अबतक मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि नाव में 27 लोग सवार थे। इनमें अधिकांश स्कूली छात्र थे। घटना के बाद बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन चलाकर करीब 10 बच्चों को झील से निकाला है।  

CM ने जताया दुःख

नाव पलटने की घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने दुःख जताया है। उन्होंने X पर लिखा, 'वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे।'

Exit mobile version