आजमगढ़: महामूर्ख कवि सम्मेलन में कवियों ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध

आजमगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महामूर्ख कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कवियों ने शानदार कवितायें सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Updated : 3 March 2018, 1:38 PM IST
google-preferred

आजमगढ़:  मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महामूर्ख कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कवियों ने एक से एक काव्य संकलन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन में कवियों की शानदार प्रस्तुति पर तालियों बजती रही।

कवि सम्मेलन का संचालन वैभव वर्मा ने किया। जिसमें विभिन्न जगहों से आए कवियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सूट फैजाबादी के स्मृति में हर साल किया जाता है। लगातार 40 वर्षों से चलने वाला यह कार्यक्रम आजमगढ़ नगर का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इसमें समाज के सभी लोग हिस्सा लेते हैं। 

 

इस अवसर पर मारवाड़ी धर्मशाला के बलराम तुलस्यान ने बताया कि यह कार्यक्रम यहां की शान है और पारंपरिक तौर पर हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है। इस मौके पर समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। 

Published : 
  • 3 March 2018, 1:38 PM IST

Related News

No related posts found.