Govt Jobs: पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी, तो योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार यहां जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी का इंतजार रहे लोगों के एक खास खबर है। देश की एक नामी संस्थान ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसकी सैलरी लाखों में है। यहां जानें नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2020, 6:54 PM IST

नई दिल्लीः डायरेक्‍ट्रेट ऑफ गर्वनेंस रिफॉर्म (DGR), पंजाब ने एक साथ कई पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। जानें नौकरी से जुड़ी हर एक जानकारी।

आवेदन की आखिरी तारीखः 15 दिसंबर 2020

पदः सीनियर सिस्टम मैनेजर, सिस्टम मैनेजर और अन्य पद

जारी पदों का विवरण
सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) – 02 पद
सिस्टम मैनेजर (SM) – 19 पद
असिस्‍टेंट मैनेजर (AM) – 57 पद
टेक्निकल असिस्‍टेंट (TA) – 244 पद
कुल 322 पद

पदानुसार वेतनमान
सीनियर सिस्टम मैनेजर – 1,25,000/- रुपए
सिस्टम मैनेजर – 85,000/- रुपए
असिस्‍टेंट मैनेजर – 55,000/- रुपए
टेक्निकल असिस्‍टेंट – 35,000/- रुपए

आधिकारिक वेबसाइटः dgrpg.punjab.gov.in

Published : 
  • 29 November 2020, 6:54 PM IST