Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: फर्जी दस्तावेजों से अवैध पासपोर्ट बनवाने वाला अर्जुन मौर्या गिरफ्तार

गोरखपुर में फर्जी दस्तावेजों से अवैध पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: फर्जी दस्तावेजों से अवैध पासपोर्ट बनवाने वाला अर्जुन मौर्या गिरफ्तार

गोरखपुर: जनपद पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना जैसे संगीन अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। खोराबार पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध पासपोर्ट बनवाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अर्जुन कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खोराबार की अगुवाई वाली टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामबहादुर यादव, कृष्णचंद यादव और कांस्टेबल सुभाष यादव शामिल थे।

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, अर्जुन कुमार मौर्या ने अपने माता-पिता का नाम, निवास स्थान और जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और उनके आधार पर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की। मामले का खुलासा होने पर खोराबार थाने में अर्जुन के खिलाफ मुकदमा (मु0अ0सं0 263/2025) दर्ज किया गया, जिसमें धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि और 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।अभियुक्त का विवरण:नाम: अर्जुन कुमार मौर्यापिता का नाम: रामवृक्ष मौर्यानिवास: जंगल चंवरी, अयोध्या टोला, थाना खोराबार, गोरखपुर पुलिस कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार गिरफ्तारी के बाद अर्जुन मौर्या को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस कार्रवाई से फर्जी दस्तावेजों का गोरखनाथ क्षेत्र में दहशत फैल गई है।गोरखपुर पुलिस की इस सफलता को अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोग भी इस कार्रवाई की सराहना

Exit mobile version