Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Crime: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 शातिर अपराधी ‘दुराचारी’ घोषित, खुली हिस्ट्रीशीट

गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को 'दुराचारी' घोषित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Crime: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 शातिर अपराधी ‘दुराचारी’ घोषित, खुली हिस्ट्रीशीट

गोरखपुर: जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को 'दुराचारी' घोषित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आइये जानते हैं उन अपराधियों के बारे में…

गीडा थाने का अपराधी: शाहनवाज अहमद: हत्या और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल।

एम्स थाने के अपराधी: महेश कुमार गौड़ उर्फ चिंटू: चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में लिप्त।

विनीत पाण्डेय: लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी।

झंगहा थाने का अपराधी: हरदेव उर्फ सुरेश प्रसाद: चोरी, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस के इन सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और ये लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, ताकि इन पर कड़ी नजर रखी जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे इन अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करें। साथ ही ये भी कहा गया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version