Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: होली को लेकर गोरखपुर में सख्ती, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कड़े इंतजाम

ख़जनी:होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, क्षेत्राधिकारी खजनी ने दी चेतावनी पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur News: होली को लेकर गोरखपुर में सख्ती, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कड़े इंतजाम

खजनी, गोरखपुर: रंगों के त्योहार होली के मद्देनजर, क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि त्योहार की आड़ में उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जाएगी। क्षेत्राधिकारी खजनी ने लोगों से अपील की है कि वे रंगों का त्योहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें और किसी को भी ठेस न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार शांति और सद्भाव का प्रतीक है, और इसे उसी भावना से मनाया जाना चाहिए।

पुलिस की कड़ी निगरानी:

होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। बाजारों, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई:

 डाइनामाइट न्यूज संवादाता वार्ता में क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि होली के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं।उन्होंने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक से पटाखे की आवाजें निकालकर दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत दें:

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी असामाजिक तत्व हुड़दंग मचाता हुआ या किसी भी तरह की अव्यवस्था पैदा करता हुआ दिखाई दे, तो वे तुरंत नजदीकी थाना, चौकी या डायल 112 पर सूचना दें।

सुरक्षित और शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील:

क्षेत्राधिकारी खजनी ने लोगों से सुरक्षित और शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो।

Exit mobile version