Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, उठाया ये खौफनाक कदम

दो गहरे मित्रों के बीच हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक मित्र ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया लिया जिससे इलाके में सनसनी मच गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, उठाया ये खौफनाक कदम

गोरखपुर: गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र के बेलघाट से एक खौफनाक घटना सामने आ रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी मचा गई है। दो गहरे मित्रों के बीच हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक मित्र ने दूसरे की जान ले ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार मृतक अभिषेक चंचल सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी सोपाई और आरोपी मानवेन्द्र सिंह के बीच कई वर्षों की गहरी दोस्ती थी। हालांकि, बीते दो दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। इस दौरान उनका रिश्ते में तनाव बढ़ता गया, और रविवार की देर रात एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया, जिसे कोई भी कल्पना भी नहीं कर सकता था।

बारात में हुआ विवाद

घटना रविवार देर रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस रात दोनों मित्र एक साथ एक बारात में शामिल हुए थे। वहां एक बार फिर उनके बीच विवाद हुआ, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। इसके बाद, दोनों एक बस में सवार होकर अपने गांव सोपाई लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में मानवेन्द्र सिंह ने किसी बात को लेकर अभिषेक पर गोली चला दी। गोली लगने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। 

आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस 

घटना के बाद मानवेन्द्र सिंह फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जो इस घटना को और भी गंभीर बना देता है। पुलिस ने गांव में हालात को नियंत्रण में करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था, हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई कर रही है।

इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि एक गहरी दोस्ती इतनी आसानी से दुश्मनी में बदल गई और एक की जान चली गई। अभिषेक और मानवेन्द्र की दोस्ती इतनी गहरी थी कि गांववाले भी यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर किस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि एक की जान चली गई। इस घटना ने न सिर्फ गोरखपुर के बेलघाट बल्कि पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

Exit mobile version